क्रिकेट खबर

वेस्टइंडीज के हेड कोच का बयान “वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने के लिए हम लोगों से भीख नहीं मांग सकते”, रसेल ने भी गुस्से में दिया जवाब

फिल सिमन्स

टी20 विश्व कप के आयोजन को अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं और ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इस टीम के लिए जिम्मेदार लोगों ने अब तक इस बात को साफ़ नहीं किया है कि इस विश्व कप के लिए उनके कौन कौन से खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।

इसी विषय पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सीमन्स ने एक बड़ा बयान दिया है जो कि निराशा और गुस्से से भरी हुई प्रतीत होती है। उन्होंने वेस्टइंडीज के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद फैन्स हैरानी में हैं।

आपको यह बता दें कि आंद्रे रसल ने अब तक सलेक्शन के लिए खुद को आगे नहीं किया है जबकि सुनील नरेन की उपलब्धता भी एक रहस्य बन कर रह गयी है। इविन लुईस और ओशाने थॉमस फिटनेस टेस्ट में भाग लेने आये ही नहीं।

वहीं गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल और रॉस्टन चेज़ चोटिल होने की वजह से बाहर हैं तथा फेबियन एलेन कुछ निजी कारणों की वजह से टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इस तरह की स्तिथि वाकई में चिंतनीय है। फिल सीमन्स ने इसलिये निराश होकर कहा है कि वेस्टइंडीज की टीम के लिए खेलने को हम अब लोगों से भीख नहीं मांग सकते हैं।

इस बयान के स्क्रीनशॉट के साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने यह लिखा है कि “मुझे पता था ऐसा कुछ होने वाला है पर अभी मैं चुप रहूँगा”। आंद्रे रसल की इस पोस्ट के बाद कई फैन्स ने उन्हें चुप ना रहने की सलाह दी है और अपनी बात रखने को कहा है।

देखना होगा कि रसल इस बारे में आगे क्या सच्चाई सभी फैन्स के सामने रख पाते हैं। एक बात तो तय है कि अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड जल्द इस बारे में कोई कदम नहीं उठाती है तो उनके लिए यह विश्व कप काफी औसत से रहने वाला है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top