इंडियन प्रीमियर लीग के 2015 और 2019 सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर रहे और कोलकाता नाइट राइडर्सके मुख्य खिलाड़ियों में से एक आंद्रे रसैल फिर से इस लीग में इस बार अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार है। अपनी फिटनेस के कारण वह पिछले 2 आईपीएल सीजन में ज्यादा नहीं खेल पाए लेकिन इस बार वह पूरी तरह फिट नजर आ रहे है।
आंद्रे रसैल इस लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। वह अपने दम पर चाहे वह गेंदबाजी हो बल्लेबाजी हो या फील्डिंग हो मैच को पलटने की काबिलियत रखते है। पिछले कुछ समय से इंजरी से ग्रसित होने के बावजूद कोलकाता की टीम ने उन पर विश्वास रखा और उनको आईपीएल मेगा ऑक्शन से पूर्व 12 करोड़ में रिटेन किया।
अब रसैल टीम द्वारा उन पर बनाए गए विश्वास पर खरा उतरना चाहते है और जो लोग उनकी बुराई कर रहे उनको अपने प्रदर्शन से मुंह तोड़ जवाब देना चाहते है। कोलकाता की टीम जो की जो की पिछले बार के आईपीएल सीजन के फाइनल में पहुंचीं थी के फैंस भी यही चाहेंगे कि रसैल अच्छा परफॉर्म करे।
हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में आंद्रे रसैल ने इस विषय पर खुल कर बात की। आंद्रे रसैल ने कहा की “मुझे टीम में वापस आने की खुशी है और मैं अपनी दिल की गहराइयों से इसके लिए धन्यवाद देता हूं। पिछले कुछ सीज़न से लोगो ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा था लेकिन में उनके ऊपर अब चुप रहूंगा। आप जानते होंगे बुराई को दयालु प्रवृत्ति से मारना। मैं वैसा ही करुंगा। मैं उनको अपने बल्ले, अपनी गेंदबाजी और अपनी फील्डिंग से जवाब दूंगा।”
