विश्व की सबसे रोमांचक टी–20 लीग आईपीएल की शुरुआत होने में अब कुछ दिनों का ही समय शेष रह गया है। इस बार के आईपीएल के लिए आयोजित हुए मेगा ऑक्शन भी बहुत रोमांचक हुआ था जहा बहुत से अनुभवी खिलाड़ी नहीं बिक पाए साथ ही टीम्स ने बहुत से युवा खिलाड़ियों में भी रुचि दिखाई।
इस बार के मेगा ऑक्शन में सबसे हैरान करने वाली न्यूज आईपीएल फैंस के लिए तब आई जब आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों और मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को किसी भी टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में नही खरीदा। वह सीएसके के एक महत्वपूर्ण ऑल राउंडर थे।
इसके ऊपर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संभावित कारण बताया।उन्होंने सुरेश रैना की तारीफ की और अपने विचार रखे।
कुमार संगकारा ने कहा की “सुरेश रैना आईपीएल के एक महान खिलाड़ी है। वह हर सीजन दर सीजन बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते आए है। लेकिन अगर आप अब गहन अध्ययन करे तो आपको लगेगा की वह अब इस सीजन के खिलाड़ी नहीं रहे। लेकिन यह बात उन्हे इस से अलग नहीं करती की वह इस लीग के सबसे महान खिलाड़ी है।”
साथ ही बात करे सुरेश रैना के आईपीएल रिकॉर्ड्स की तो उन्होंने खेले 205 आईपीएल मैचों में 32.51 के औसत और 137.36 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए। उनके नाम एक शतक और 39 अर्धशतक है। इस बार के आईपीएल में वह हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
