भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर है। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की वजह से इस बार के एशिया कप में भाग नहीं ले सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक होने जा रहा है।
बीसीसीआई के एक करीबी के अनुसार जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से बैक स्पैज्म की समस्या से जूझ रहे हैं और भारतीय टीम के सेलेक्टर्स इस टूर्नामेंट में उन्हें शामिल कर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं इसलिय उन्हें एशिया कप से आराम दिया गया है।
इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमाम भारतीय फैन्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और बीसीसीआई पर तरह तरह के सवाल दाग रहे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान में क्रिकेट फैन्स इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
जिस तरह के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं उससे यह तो तय है कि भारतीय टीम को उनकी गैरमौजूदगी में काफी नुकसान झेलना होगा। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो चुके हैं।
देखना होगा कि उनकी गैरमौजूदगी में भारत के अन्य गेंदबाज किस प्रकार से अपनी टीम को संभाल पाते हैं। चूंकि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान समेत कई कमाल की टीमें होंगी इसलिए भारतीय गेंदबाजों को बहुत अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।
Bumrah ko bas IPL khila lo
— hmmmmm (@gupshup__) August 8, 2022
By the way Bumrah never gets injured in IPL, is there any special reason???
— ⁷,(@kurkureter) August 8, 2022
So no Babar vs Bumrah this time.. https://t.co/lrFArKVn1Z
— Talha (@talha33) August 8, 2022
Bumrah injured na hota toh avesh na hota idhar
— Shivani (@meme_ki_diwani) August 8, 2022
Good team although missing leftie option at top pic.twitter.com/3AnB0kc2ag
