ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर महीने से आयोजित होने जा रहे टी20 विश्वकप के लिए कई देश अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं। भारतीय स्क्वाड की भी घोषणा अभी हाल में ही हुई है और इस स्क्वाड में संजू सैमसन को शामिल ना किये जाने से काफी क्रिकेट फैंस नाराज़ हैं।
आपको बता दें कि संजू सैमसन को काफी ज्यादा चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। जबकि इस साल अब तक उन्होंने जितने भी टी20 मैच खेले हैं उनमें उनका प्रदर्शन अच्छा है। इसके अलावा उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के फाईनल तक भी पहुंची थी।
कई क्रिकेट पंडितों का भी कहना था कि ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे इस विश्वकप में संजू सैमसन काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं लेकिन अब वे सब भी चुप हैं। बार बार इस तरह संजू सैमसन को दरकिनार कर देने की वजह से गुस्सा फैन्स अब बीसीसीआई का विरोध करने की योजना बना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मैच में फैन्स स्टेडियम में आकर संजू सैमसन के समर्थन में नारे लगाएंगे और बीसीसीआई का विरोध भी करेंगे। सिर्फ यही नहीं इन सभी फैन्स के पास एक जैसे टीशर्ट्स भी होंगे जिस पर कुछ लिखा होगा।
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इन दोनों देशों के बीच कुल 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। देखना होगा कि यहाँ के फैंस की विरोध करने की योजना कामयाब हो पाती है या नहीं।