हसन अली पाकिस्तान कद काफी अहम और प्रसिद्ध गेंदबाज़ है जिन्होंने पाकिस्तान के लिए काफी दिन तक मैच जीताने वाला प्रदर्शन किया है। उनके नाम 21 टेस्ट मैच में 77 विकेट है वजी उन्होंने ओडीआई और टी20 में क्रमशः 91 और 60 विकेट चटकाए है।
हालांकि वो अभी कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे है और उन्होंने मुख्य स्क्वाड से अपनी जगह गवा दि है, वो पिछले कुछ दिन से वाइट बॉल क्रिकेट से बाहर थे वही अभी हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें स्क्वाड में शामिल नही किया गया है।
हालांकि उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जो कि पाकिस्तान के एक डोमेस्टिक लीग का है जिसमे हसन अली ने अपना आपा खो दिया और वो फैन को मारने के लिए भागे, लेकिन मैदान में मौजूद स्टाफ ने उन्हें रोक दिया लेकिन उनका गुस्सा देखने लायक था।
दरअशल बात ये हई कि मैच के दौरान हसन अली बाउंडरी लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे और तब ही कुछ फैन ने मिलकर उन्हें 2021 के सेमीफइनल में कैच छोड़ने को लेकर चिढ़ाने लगे, कुछ देर बाद वो इनफील्ड में फील्डिंग करने लगे लेकिन जब वापिस आए तब उन लोगो ने और बोला जिसके बाद वो अपना आपा खो बैठे।
You gotta feel for Hasan Ali. He is out of the team but never gave any toxic statement always kept supporting the team. Once a No 1 ODI bowler and now he is facing such things in a random club game. pic.twitter.com/L2OLjVPRQd
— zayn (@ZaynMahmood5) December 4, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पाकिस्तान की टीम 2021 के टी20 विश्वकप में सेमीफइनल तक पहुँची थी और उसी मैच में हसन अली ने एक अहम मोड़ पर मैथयू वेड का कैच छोड़ा था और उसके बाद वेड ने लगातार 3 छक्के जड़ कर मैच जीत लिया था और उनकी काफी आलोचना हुई थी।
