इंडियन प्रीमियर लीग अर्थात आईपीएल के लिए आयोजित होने वाले मिनी ऑक्शन में अब बस कुछ घंटो का ही समय शेष रह गया है। इस मिनी ऑक्शन में बहुत से बड़े विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल है जिनको टीमें अपनी स्क्वॉड का हिस्सा बनाना चाहेगी।
इसी क्रम में आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स जिनका पीछला सीजन बहुत ही खराब रहा इस सीजन एक मजबूत स्क्वॉड के साथ उतरना चाहेगी और मिनी ऑक्शन में एक मज़बूत टीम का निर्माण करना उनके लिए बेहद जरूरी हैं। पीछले सीजन वह 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीत पाए थे।
ऐसे में पीछले सीजन की कमियों को दूर करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी जो उनकी प्लेयिंग 11 में संतुलन बैठाए। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को उस खिलाड़ी का नाम सुझाया जो उनके लिए मैच विनर साबित हो सकता है।
अनिल कुंबले ने भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और आईपीएल 2014 के फाइनल के मैन ऑफ द मैच प्लेयर मनीष पांडे का नाम सुझाया। अनिल कुंबले ने कहा की “मनीष पांडे सीएसके की टीम के लिए एक महत्त्वपूर्ण विकल्प हो सकता है। वह मध्यम क्रम में चेन्नई की टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर सकता है।”
