भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले अब एक और बुरी खबर मिल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित हो गए है और उनके अभी आइसोलेशन में होने से इस बात पर संशय है की वह पहले टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नही।
भारतीय टीम में पीछले कुछ दिनों में कोरोना के काफी मामले देखने को मिल रहे है। पहले रविचंद्रन अश्विन कोविड से संक्रमित होने के कारण टीम के साथ इंगलैंड के लिए नही आ पाए तो फिर कुछ रिपोर्ट्स यह भी बता रही थी की विराट कोहली भी मालदीव से आने के बाद कोराेना से संक्रमित थे।
बीसीसीआई ने रविवार सुबह ट्वीट के जरिए यह सूचना दी। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा की “शनिवार हो हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित पाए गए है और वह फिल्हाल आइसोलेशन में है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।”
रोहित शर्मा इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। अब उनका अस्वस्थ होना टीम के लिए चिंता का विषय हैं। ऐसे में अगर वह टेस्ट में नही खेल पाते तो उनके स्थान पर कप्तानी कौन करेगा यह एक बड़ा चिंतन का विषय है। रोहित शर्मा अभ्यास मैच के तीसरे दिन भी मैदान पर खेलने नही उतरे थे।
