उमेश यादव भारतीय टीम से फिलहाल बाहर चल रहे है और खास करके टेस्ट क्रिकेट मे भी उनको लगातार मौका नही मिल पा रहे है। वो एक कमाल के गेंदबाज़ है और गेंद को दोनो तरफ स्विंग कराने मे भी सक्षम है। उन्होंने पहले काफी समय तक भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।
उन्होंने भारत के लिए 52 टेस्ट मैच खेले है और 30 की औसत से उन्होंने कुल 158 विकेट चटकाए है। उन्होंने ओडीआई मे भी कमाल का प्रदर्शन किया है और 75 मैच मे उनके नाम 106 विकेट है हालांकि समय के साथ साथ उनका प्रदर्शन कमता चला गया। वाइट बॉल क्रिकेट मे वो एकदम फॉर्म से बाहर होगए थे।
इस बार के आईपीएल सीजन मे उन्होंने केकेआर की तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और इस सीजन कमाल की वापसी की। उन्होंने इस सीजन अपने खेले हुए 12 मैचो मे कुल 16 वीकेटे चटकाई और उनका इकॉनमी रेट भी मात्र 7 का था। वो नए गेंद के साथ गज़ब का प्रदर्शन।कर रहे थे और जरूरत पड़ने पर डेथ मे भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बाद उनकी वापसी की राह शुरू होगई।
अब खबर आ रही है की इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडलसेक्स ने उमेश यादव को अपने टीम का हिस्सा बना लिया है और वो शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर ये पूरा बचा हुआ सीजन खेलेंगे। वो पहले से ही अगले सप्ताह से 5 काउंटी मैच खेलने वाले थे मगर टीम ने उन्हें अभी ही टीम मे शामिल कर लिया है।
उमेश यादव का नाम मिडलसेक्स के अगले मुकाबले के प्लेइंग 11 मे भी चुना गया है वो रॉयल लंदन एकदिवसीय कप भी मिडलसेक्स की तरफ से ही खेलेंगे। मिडलसेक्स के क्लब हेड ने कहा कि वो एक कमाल के खिलाड़ी है और ना ही वो अपने प्रदर्शन से टीम की मदद करेंगे बल्कि वो बाकी युवा खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल भी है।
उन्होंने आगे कहा कि वो एक गेंदबाज़ के तौर पर काफी दमदार है और क्रीज़ के बाहर से डालते है और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को दोनो तरफ हिला सकते है और इसके साथ साथ तेज़ शॉट गेंद भी डाल सकते है जोकि इन कंडीशन मे बल्लेबाजो को काफी मुश्किल करेगी। वो एक काफी अच्छे गेंदबाज़ है और वो चाहेंगे कि इस सीजन वो अच्छा प्रदर्शन करे।
