साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने गुरूवार को भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक के साथ अपनी तुलना पर एक बड़ा बयान दिया है जो कि काफी हद तक सही भी है। जब एनरिक नोर्खिया से यह पूछा गया कि उमरान मलिक के साथ अपनी तुलना को वो किस तरह से देखते हैं।
तो इस पर इस दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कहा है कि उन्हें इस बात की चिंता बिल्कुल भी नहीं है कि कौन कितनी तेज गति के साथ गेंदबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान बस इस बात पर होता है कि किस तरह उनकी टीम मैच को जीत सके और वह इसमें अपना सहयोग दे सकें।
आपको बता दें कि एनरिक नोर्खिया भी उमरान मलिक की ही तरह लगातार 150 km/h से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं और इस बार के टाटा आईपीएल में इन दोनों गेंदबाजों के बीच काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन चला था। अभी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज जारी है।
जिसमें एनरिक नोर्खिया तो खेल ही रहें हैं लेकिन इसके अलावा उमरान मलिक भी भारतीय खेमे में शामिल हैं। हालांकि उमरान मलिक को अभी तक किसी मैच में मौका नहीं मिल सका है लेकिन उम्मीद है कि चौथे टी20 मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
5 मैचों की इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-1 से बढ़त बनाए हुए है और अगर भारतीय टीम को इस सीरीज पर कब्ज़ा करना है तो आने वाले अगले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर उन्हें यह दोनों ही मैच जीतने होंगें।
