मुम्बई इंडियंस की टीम आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस सीजन का एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेलने जा रही है जो लखनऊ के एकाना के मैदान में होगा। दोनो ही टीमो के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम है क्यूंकि प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के किए या टॉप 2 में जाने के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है।
वही इस मुकाबले से पहले मुम्बई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है क्यूंकि उनके युवा गेंदबाज़ अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने अभ्यास के दौरान काट लिया है। मुकाबले से पहले उन्होंने युद्धवीर सिंह से मुलाकात की जहां इस वीडियो में उन्होंने बताया कि 13 मई को अभ्यास के दौरान कुत्ते ने काट लिया है।
इसी कारण वो अभ्यास भी नही कर पाए क्यूंकि उनका हाथ फूल गया है और उनके हाथ मे सूजन भी आगया है। इसी कारण अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला भी खेलते हुए नज़र नही आएंगे। इस सीजन में ही उन्होंने मुंबई की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू किया है लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है।
उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हुई थी क्यूंकि पंजाब किंग्स कर खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में 30 रन पिटवा दिए थे। हालांकि उन्होंने कुछ मुकाबलो में अच्छा प्रदर्शन भी किया है जहां उनकी तारीफ भी हुई थी और आने वाले समय मे वो और भी बेहतर होते जाएंगे। वही मुम्बई का ये लक्ष्य होगा कि वो ये मुकाबला जीत कर टॉप 2 की ओर बढ़े।