क्रिकेट खबर

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई को कहा अलविदा, अब अगले साल से इस टीम की ओर से खेलेंगे घरेलु क्रिकेट, फैन्स में निराशा

अर्जुन तेंदुलकर

विश्व क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कहे जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को अब अगले साल से फैन्स किसी और टीम की ओर से घरेलु क्रिकेट में खेलते हुए देखेंगे।

यह खबर विशेष इसलिए भी है क्योंकि अर्जुन तेंदुलकर अब तक मुम्बई का हिस्सा थे और किसी और टीम का सदस्य बनने से पहले उन्हें मुम्बई क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एन.ओ.सी) की आवश्यकता थी।

इस प्रमाण पत्र के मिलने के बाद ही वह किसी और टीम को घरेलु क्रिकेट में ज्वाईन कर सकते थे। इसके पीछे की वजह जो एनओसी के आवेदन पत्र में लिख़ी गयी है वो कुछ इस प्रकार है।

“अर्जुन के लिए अपने करियर के इस मुकाम पर मैदान पर अधिक से अधिक समय बिताना काफी जरुरी है। हमारा मानना है कि किसी अन्य जगह से खेलने पर अर्जुन को अधिक कॉम्पिटीटिव मैच खेलने का अवसर मिलेगा। वह अपने क्रिकेट करियर के एक नए चरण की शुरुआत करने जा रहा है”।

आपको बता दें कि अगले साल से वह घरेलु क्रिकेट में गोवा की टीम की ओर से घरेलु क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। इन सबके अलावा टाटा आईपीएल के पिछले सीजन में भी अर्जुन तेंदुलकर मुम्बई की टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका ही नहीं मिल सका।

देखना होगा कि टाटा आईपीएल का अगला सीजन अर्जुन तेंदुलकर के लिए कितना ज्यादा लाभकारी साबित हो पाता है। क्योंकि घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top