भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई को पहला टी20 मैच खेला गया जिसमे भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को साउथहैम्पटन मे 50 रन से हरा दिया। ये भारतीय टीम का एक प्रभावशाली प्रदर्शन था जहाँ पूरे मैच मे उन्होंने दबदबा बना कर रखा।
रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निणर्य लिया और टीम के लिए शुरुवात अच्छी भी रही जहाँ उन्होंने पॉवरप्ले मे बिना विकेट खोए 66 रन जड़ दिए। विकेट गिरने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजो ने ताबरतोड़ पारी चालू रखी। हार्दिक पांड्या ने फिर एक ताबरतोड़ अर्धशतक लगा कर टीम का स्कोर 198 तक पहुँचा दिया।
भारतीय टीम जब बल्लेबाज़ी कर रही थी जब पिच एकदम बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल लग रही थी थी लेकिन इंग्लैंड की बैटिंग के समय भारतीय गेंदबाज़ों ने ऐसी गेंदबाज़ी करी जिस से ये लगने लगा कि पिच गेंदबाज़ों को मदद कर रही है। भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाज़ी की और बटलर को उनकी गेंद काफी ज्यादा अच्छी थी।
उनके साथ साथ अर्शदीप सिंह भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने इस मैच मे दूसरी ओवर फेकी और उन्होंने वो ओवर मेडेन निकाल दिया। वो इस मैच मे डेब्यू कर रहे थे लेकिन उनको देख कर ऐसा नही लग रहा था कि वो पहली बार इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। उन्होंने मेडेन डालने के साथ एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। वो टी20 डेब्यू मे मेडेन ओवर डालने वाले तीसरे गेंदबाज़ बने है और ऐसा पिछले 16 साल मे पहले बार हुआ है।
