आईपीएल दुनिया की साबसे बड़ी और पैसे बाली क्रिकेट लीग तो है मगर ये युवाओ को एक शानदार मंच प्रदान करती है जिसका इस्तेमाल करके युवा खिलाड़ी अपना खूब नाम बना रहे है और यही पर खेल कर नेशनल टीम मे अपना सेलेक्शन करा रहे है। यहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करना अपने आप मे ही एक बड़ी बात होती है।
किसी भी देश के सेलेक्टर भी आईपीएल पर नज़र गड़ा के रखते है और अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल मे अच्छा प्रदर्शन करता है तो उनके टीम में आने के मौके काफी बढ़ जाते है क्यूंकि आईपीएल मे बिल्कुल इंटरनेशनल जैसा माहौल होता है और बहुत सारे इंटरनेशनल खिलाड़ी होते है और इसी कारण क्रिकेट की क्वालिटी काफी ज्यादा होती है।
इन्ही शानदार युवाओ में एक युवा खिलाड़ी है अर्शदीप सिंह जोकि अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत रहे है और उन्हें आगे आने बाले समय का शानदार गेंदबाज़ माना जा रहा है। उन्होंने 2021 मे पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी कारण टीम ने भी मयंक अग्रवाल के साथ बस अर्शदीप को ही रिटेन किया था।
अर्शदीप ने भी पंजाब के टीम के भरोसे को सही साबित करते हुए इस सीजन भी कमाल का प्रदर्शन किया और खास कर के डेथ ओवर मे जहाँ उनको मार पाना बहुत मुश्किल था क्यूंकि वो लगातार यॉर्कर डाल रहे थे और इस सीजन उन्होंने बुमराह से भी ज्यादा यॉर्कर फेके थे। इस सीजन उन्होंने डेथ ओवर मे बस 7.58 की इकॉनमी से रन खर्च किये जोकि काफी अच्छी है और साथ मे 4 विकेट भी झटके।
पूरे सीजन में उन्होंने 10 विकेट चटकाई थी और लगातार अच्छी गेंदबाज़ी करी थी और इसी कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने बाले 5 मैचो की टी20 सीरीज के लिए उनको भी चुना गया है। इस सेलेक्शन के बाद उन्होंने खुद अपनी खुशी का इज़हार लोगो के साथ किया।
उन्होंने कहा कि वो काफी ज्यादा उत्तेजित है इस मौके के लिए लेकिन ज्यादा नर्वस नही है क्यूंकि उनमे से बहुत से खिलाड़ियों के साथ वो पहले भी खेल चुके है और उनके साथ एक अच्छा माहौल बना हुआ है और उन्होंने आगे कहा कि इस मौके का वो दोनों हाथों से फायदा उठाना चाहेंगे। अर्शदीप के एल राहुल की कप्तानी में खेलेंगे जिनके कप्तानी मे वो पहले भी खेल चुके है।
