भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने टी 20 विश्वकप का खिताब जीतने के लक्ष्य में आगे बढ़ते हुए अब सेमीफाइनल में पहुंचने की तैयारी कर रही हैं। विश्वकप कैंपेन की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के सामने बहुत सी चुनौतियां थी लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया।
भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय था गेंदबाजी। मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही थी लेकिन भारतीय टीम की इस समस्या का समाधान निकले अर्शदीप सिंह। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजों को ढेर कर दिया।
उनकी गेंदबाजी के अलावा एक चीज जो उन्हें खास बनाती है और वह है दबाव की स्थिति में भी और बेहतर प्रदर्शन करना। वह दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते और अपने लक्ष्य का ध्यान रखते। बांग्लादेश के खिलाफ भी जब अंतिम ओवर में 20 रन डिफेंड करने थे तो उस समय भी उन्होंने दबाव में अच्छी गेंदबाजी की।
अक्सर दबाव में खिलाड़ी अच्छा नही खेल पाता। हाल ही में जब अर्शदीप सिंह ने इसके बारे में बताया की उन्होंने प्रेसर हैंडल करना किस से सीखा। अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल के साथ हुए एक इंटरव्यू चहल टीवी में इसके बारे में मजाक में कहा की “प्रेसर तो यूजी भैया आपके साथ रहकर सीख गया की दबाव में नहीं रहना”