पाकिस्तान में जन्मे और पाकिस्तान के लिए कभी क्रिकेट भी खेल चुके पूर्व खिलाड़ी और पूर्व अंपायर असद रौफ आजकल कपड़े और जूते बेचने के लिए मजबूर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असद रौफ 2006 से लेकर 2013 तक आईसीसी के इलीट अंपायर पैनल का हिस्सा भी रह चुके हैं।
1998 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अंपायरिंग की शुरुआत करने वाले असद रौफ ने कई बड़े-बड़े टूर्नामेन्टों में अंपायरिंग की है और क्रिकेट के क्षेत्र में लंबे समय तक अपना योगदान दिया है। यहाँ तक कि दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल में भी असद रौफ अपनी सेवा दे चुके हैं।
आजकल असद रौफ पाकिस्तान के लाहौर में स्थित लांडा बाजार में कपड़ों और जूतों की दुकान चलाते हैं। उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि उनकी हालत आजकल काफी नाजुक है और चूंकि वह मेहनत करने से कभी नहीं घबराते हैं इसलिए किसी के भरोसे ना बैठ कर वह अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए 66 की उम्र में भी दुकानदारी कर रहे हैं।
2013 में असद रौफ का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग में आया था जिसके बाद पूरी जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें 2016 में आरोपी साबित किया गया और बीसीसीआई ने उन्हें 5 साल के लिए बैन कर दिया था। हालांकि वह इन चीजों में शामिल होने की बात को हमेशा से नकारते रहे हैं।
2000 से 2013 के बीच असद रौफ ने कुल 49 टेस्ट मैच, 98 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच और 23 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है। कभी बड़े-बड़े निर्णायक मैचों में अंपायर की भूमिका निभाने वाला यह शख्स आज आर्थिक रूप से काफी संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है।