अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद अफगानिस्तान के क्रिकेटर और पूर्व कप्तान असगर अफगान के आंसू छलक पड़े।
असगर अफगान ने पाकिस्तान के किलाफ T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के मैच खेलने के बाद घोषणा की कि अफगानिस्तान का अगला T20 वर्ल्ड कप मैच नामीबिया के खिलाफ उनका आखरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला होगा अफगानिस्तान जातीय टीम के जर्सी मे।
नामीबिया मैच के दौरान, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की पारी समाप्त होने के बाद जब वो इंटरव्यू दे रहे थे, तभी बोलते बोलते ही उनके आखों से आंसू निकल आए।
Atal Asghar Afghan cried after leaving cricket forever
— Nisar Afghan (@NisarAfghan47) October 31, 2021
you are the real hero of afghan team
Thank you for your service to Afghanistan
Proud of you! pic.twitter.com/wWklaHI9Qh
मैच में अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रन बनाए, जिसमे से मेहतपूर्ण 31 रानो की पारी खेली असगर अफगान ने। इस इनिंग के दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
अफगान अफगानिस्तान टीम के साथ 2009 से जुड़े हुए थे। उन्होंने अफगानिस्तान टीम को एक एसोसिएट टीम से एक रेगुलर वर्ल्ड कप खेलने बाली टीम होते हुए देखा। और इसका बोहोत बड़ा श्रेय असगर अफगान को भी जाता हे, जिस तरह ही उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी।
अफगानिस्तान टीम में अब कई वर्ल्ड क्रिकेट के सुपरस्टार्स खेलते हे, जैसे की मोहम्मद नबी, रशीद खान, मुजीब उर रहमान, जो की आईपीएल में भी खेल चुके हे या तो खेल रहे हे। लेकिन असगर अफगान टीम के एक अलग ही स्टार प्लेयर के रूप में जाना जायेंगे।
असगर अफगान का क्रिकेट करियर
छह टेस्ट मैचों में 44.00 की औसत से 440 रन बनाने वाले असगर अफगान 2018 में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में कप्तान थे। उन्होंने 114 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं, जिसमें 24.73 की औसत से 2424 रन बनाए हैं। 74 टी20 में असगर ने 110.37 के स्ट्राइक रेट और 21.79 की औसत से 1351 रन बनाए हे।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अब धीरे धीरे बुलंदियों की उचायुओ को छुने तयारी कर रहा हे, और इस सपने को अब लीड करना होगा राशिद खान जैसे टैलेंट यंग खिलाड़ियों को।
