विराट कोहली के फॉर्म को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल ही रही है जहाँ अब तो कई एक्सपर्ट का मानना है उन्हें टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए वही कई का मानना है कि उन्हें अभी और मैके देने चाहिए और वो इतना खराब प्रदर्शन नही कर रहे है कि उन्हें टीम से निकाला जाए।
वो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म मे चल रहे है और उनके बल्ले से रन नही निकल पा रहे है। पिछले 2 सालो से उन्होंने एक भी शतक नही लगाया है। वो अंतिम के कुछ मैचो से थोड़ा टच मे तो दिख रहे है लेकिन पारी लंबी नही कर या रहे है। हालांकि वो पहला ओडीआई नही खेल पाए थे क्यूंकि वो चोटिल होगए थे और दूसरे ओडीआई के लिए भी वो उपलब्ध रहेंगे या नही इसपर भी कोई खबर नही है।
उनकी टी20 मे जगह होनी चाहिए या नही उसपर भारतीय टीम के पूर्व जाने माने तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने भी अपना बयान दिया है जिन्होंने पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटन्स को कोच के तौर पर विजेता बना दिया। उन्होंने कहा कि पहले तो आपको ये देखना होगा कि कोहली को रिप्लेस करने के लिए उनके जैसा कोई खिलाड़ी है भी आपके पास या नही।
इसके बाद उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण है कि टीम मैनेजमेंट, साथी खिलाड़ी आपको कैसे सपोर्ट करते है लेकिन उन्होंने कहा कि हम सब विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी की बात कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि ये कही नही लिखा कि वो रन नही बनाएंगे तो खेलते ही रहेंगे लेकिन उन्होंने जितना पहले भारत के लिए किया है उसके चलते उन्हें ज्यादा मौका जरूर मिलने चाहिए।