टी20 विश्वकप की तारीख नजदीक आते जा रही है जोकि अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है जहाँ ऑस्ट्रेलिया ही अपने घर पर अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आएगी। भारत इस बार टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी क्यूंकि पिछले बार वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे।
इस बार टीम इंडिया का प्रदर्शन एशिया कप में भी अच्छा नही रहा है और वो सुपर 4 से ही बाहर हो गए थे ऑड फाइनल के लिए क्वालीफाई नही कर पाए थे जबकि सभी ने उनसे ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगा रखी थी। इस एशिया कप के बाद टीम और खिकड़ियों लार भी कई सवाल उठ रहे है जिसके बाद ये देखना पड़ेगा कि टीम वर्ल्ड कप कौनसी टीम के साथ जाती है।
इसी चीज को लेकर पूर्व खिलाड़ी और अभी आईपीएल में कोच आशीष नेहरा ने अपना 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है। उन्होंने भी मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा है और कहा कि वो हाल फिलहाल में टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और वो एक अच्छे टेस्ट गेंदबाज़ के रूप में ही नज़र आते है। उन्होंने बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप के साथ जा रहे है।
उन्होंने कहा कि अभी और भी मुकाबले बाकी है और के एल राहुल वही वापिस से फॉर्म में वापिस आ जाएंगे और वही उनके हिसाब से सूर्यकुमार यादव को ही 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने चाहिए ताकि टीम पंत और सुर्या में 4-5 नंबर पर बदलाब कर सके। उन्होंने सोच समझ कर एक तगड़ा स्क्वाड चुना है।
उनका 15 सदस्य का स्क्वाड कुछ इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।
