ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहाँ आज नागपुर के मैदान में ये मुकाबला हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया जहाँ भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस निर्णय को गलत साबित कर के दिखा दिया है।
आज भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने इतिहास रचा है जहाँ आज उन्होंने आज टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट अपने नाम कर लिया है। ऐसा रिकॉर्ड हासिल करने के बाद वो दुसरे सबसे तेज़ गेंदबाज़ है जहाँ उन्होंने ये कारनामा 89 मैच में किया है। इसी के साथ ऐसा करने वाले वो सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज़ बन गए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में टेस्ट विकेट की बात की जाए तो आश्विन इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर आते है। उनके आगे सिर्फ अनिल कुंबले ही है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ वो एशिया के एक मात्र खिलाड़ी है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट और 3000 रन बनाये है।
इस मुकाबले की हाल की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 177 रन बना पाए जहाँ उनके तरफ से आज मार्नस लबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाये है लेकिन कोई और भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाई। भारत के तरफ से आज वापसी करते हुए 5 विकेट चटकाए।
टारगेट का पीछा करते हुए आज भारत एन दिन को काफी अच्छे तरीके से फिनिश किया है जहाँ उन्होंने आज के दिन की समाप्ति पर 77 रन बानी और उन्होंने मात्र एक ही विकेट खोया। भारत के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा है और वो अभी भी क्रीज़ पर नाबाद है।