मैनकड रनआउट पिछले कुछ वक़्त से खूब चर्चा में रहा है। सबसे बेहतरीन बात यह है कि जब भी इससे जुड़ी हुई कोई चर्चा शुरू होती है तब रविचंद्रन अश्विन का नाम अपने आप सामने आ जाता है। उनके अलावा अभी कुछ हफ़्तों पहले दीप्ती शर्मा ने भी इसका इस्तेमाल किया था।
हाल ही में रविचंद्रन अश्विन से यह सवाल किया गया कि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो मैनकड को गलत मानते हैं जबकि आईसीसी ने इसे लीगल करार दे दिया है। इस पर अश्विन ने कहा है कि कोई भी बल्लेबाज ऐसे आउट नहीं होना चाहेगा।
ना ही वे खुद इसका शिकार कभी होना चाहेंगे लेकिन वह कोई चीज नहीं चाहते इसका मतलब ये नहीं है कि वे ऐसे आउट नहीं हो सकते। रविचंद्रन अश्विन ने यह भी कहा कि बाक़ी विषयों की तरह इस विषय पर भी खिलाड़ी अलग-अलग राय रख सकते हैं।
उनकी मर्ज़ी वे इसका उपयोग करें या ना करें लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते खुद अश्विन इस मौके का जरूर फायदा उठाएंगे। आपको बता दें कि जब अश्विन ने कुछ वर्ष पहले बटलर को मैनकड से आउट किया था तब इस पर बड़ी बहस हुई थी।
हालांकि अब यह एक वाजिब नियम है और इसका पालन ना करने वाला नॉन स्ट्राइकर यदि मैनकड का शिकार होता है तो फिर वो कितना भी बुरा माने या इसे खेल भावना के खिलाफ माने, उसे पवेलियन की तरफ जाना ही होगा। देखना होगा कि अश्विन भविष्य में किसे अपना अगला शिकार बनाते हैं।
