भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिल्ली के मैदान पर दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। 61 रनो पर 1 विकेट से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की आज दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही जहां भारतीय स्पिन गेंदबाज़ो की जोड़ी अश्विन और जडेजा ने मिलकर तहलका मचा दिया।
अश्विन और जडेजा ने मिलकर एक के बाद एक करके ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को इस तरह पवेलियन भेजना शुरू किया जिसके बारे में किसी ने सोचा ना हो। अश्विन ने पहले ट्रेविश हेड को आते ही पहले ओवर में चलता किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मैट रेंशाओ को चलता किया।
इसके बाद शुरू हुए रविंद्र जडेजा और एक के बाद एक बल्लेबाजों को आउट करते गए। उन्होंने मार्नुस, पीटर हैंडस्कॉम्ब, एलेक्स कैरी और पेट कमिंस और नेथन लियोन को आउट करते हुए अपने 6 विकेट पूरे किए। यह रविंद्र जडेजा के करियर का 12वा फाइव विकेट हॉल था।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज को सेट होने का मौका ही नही मिल पाया। ट्रेविस हेड और मार्नुस के अलावा कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए दहाई का आंकड़ा भी नही छू पाया और भारतीय स्पिनरों की फिरकी में फंसता गया। ऐसे में फैंस यह प्रदर्शन देख कर बहुत खुश हुए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले 85 रनो में सिर्फ 2 विकेट गंवाए और अगले 28 रनो में अपने पूरे 8 विकेट गंवाकर पूरी टीम 113 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। ऐसे में अब भारतीय टीम के सामने 115 रनो का लक्ष्य है।
