23 अक्टूबर को क्रिकेट जगत ने अबतक के सबसे रोमांचक मुकाबलो में से एक का आनंद लिया। खास बात यह थी की यह मुकाबला क्रिकेट की दो चीर प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच था और भारतीय टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर यह मुकाबला जीता।
भारत को अंतिम गेंद पर 2 रनो की जरूरत थी तो उस समय अश्विन ने अपने दिमाग का प्रयोग करते हुए नवाज की वाइड जाती हुई गेंद को नही छेड़ा और 1 फ्री का रन लेकर गेम बचा लिया। लेकिन अब अश्विन ने बोला की अगर वह गेंद घूम कर उनके पैर पर लग जाती तो फिर वह क्या करते।
अश्विन ने हाल ही मैं एक इंटरव्यू में कहा की “अगर वह गेंद वाइड नही जाकर मेरे पैड पर लग जाती तो मैं ड्रेसिंग रूम में जाता अपना ट्विटर खोलता और लिखता ‘ आप सभी का धन्यवाद, मेरा क्रिकेट करियर शानदार रहा ‘ और सन्यास की घोषणा कर देता।” यह कहकर वह हसने लग गए।
अगर ऐसा हो जाता तो फैंस अश्विन पर काफी गुस्सा होते। इससे पहले भी हाल में उन्होंने अपने विडियो में कहा था कि “जब वह गेंद वाइड चली गई तब मैने भगवान को धन्यवाद देते हुए राहत की सांस ली और कहा की अब वह सभी (फैंस) मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंकेंगे। अब मुझे बस गेंद को गैप में मारकर मुकाबला जीतना है।”
