भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है जहां पहले मैच के पहले दिन ही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को सिर्फ 150 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस प्रदर्शन में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका अगर किसी ने निभाई तो वह है रविचंद्रन अश्विन।
रविचंद्रन अश्विन ने कल के मुकाबले में 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी। अश्विन ने कल सिर्फ 60 रन देकर यह 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने सबसे अद्भुत रिकॉर्ड जो अपने नाम किया तो वह है पिता और पुत्र का विकेट लेने का। अश्विन ने यह रिकॉर्ड वेस्टिंडीज के ओपनर तेजनरेन चंद्रपाल का विकेट लेकर किया।
इससे पहले 2011 में उन्होंने शिवनरेन चंद्रपाल का विकेट लिया था। इसके साथ ही अश्विन अन्ना ने सबसे कम गेंदे फेंकते हुए 700 टेस्ट विकेट पूरे करने का कारनामा भी कर दिखाया। अब वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है जिन्होंने 700 विकेट हासिल किए।
इसके साथ ही अश्विन जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले 6ठे गेंदबाज बन गए है। वही इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और कप्तान रोहित शर्मा और जयसवाल ने मिलकर बिना कोई विकेट खोए 80 रन बनाए।
