एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। इस बार यह एशिया कप दुबई में टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस बार कुल 6 टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही हैं। इसमें ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और एक अन्य टीम जो की क्वालीफायर खेलकर आयेगी शामिल होने वाली है।
वही दूसरे बी ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम रहेगी। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। वही दूसरा मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 28 अगस्त को खेला जाने वाला।
यह मुकाबला दुबई में खेले जाने वाला है। इसके अलावा भी इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने आ सकती है। क्योंकि एक ग्रुप में सिर्फ 3 ही टीम है इसलिए 28 अगस्त के अलावा भी भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ती हुई नजर आ सकती है।
इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 13 मुकाबले खेले जाने वाले है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 13 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाला है। वही दुबई के अलावा कुछ मुकाबला शारजाह के मैदान पर भी खेले जाएंगे। ऐसे में टी 20 विश्वकप से पहले एशियाई टीमों के बीच कड़ा मुकाबले देखने को मिलेंगे।
साथ ही यह भी देखने लायक होगा की कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है। और क्या भारती टीम पाकिस्तान से पिछली हार का बदला ले पाएगी।