भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह वर्ष बहुत ही खास और चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। भारतीय टीम को आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। साथ ही इसके बाद इस वर्ष दो महत्त्वपूर्ण टूर्नामेंट एशिया कप और भारत में ही ओडीआई विश्वकप का आयोजन होने वाला है।
लेकिन एशिया कप को लेकर विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है। इस वर्ष के एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है। बीसीसीआई के पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद यह माना जा रहा था की या तो पूरा टूर्नामेंट या फिर भारत के मुकाबले कही बाहर शिफ्ट किए जा सकते है।
लेकिन अब हाल ही में आई एक रिपोर्ट से सभी हैरान से हो गए है। इसके अनुसार पाकिस्तान ने किसी भी अन्य देश में एशिया कप के आयोजन के फैसले से इनकार कर दिया है। ऐसे में अगर भारत समेत अन्य देश अगर पाकिस्तान नही जाएंगे तो इस टूर्नामेंट के पूर्ण रूप से रद्द होने की संभावना है।
ऐसे में बीसीसीआई ने भी इसका विकल्प निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो बीसीसीआई ने एशिया कप के रद्द होने पर 5 देशों का एक अलग टूर्नामेंट आयोजन करने की योजना बनाने का सोचा है। ऐसे में आने वाले दिनों में एशिया कप को लेकर और बीसीसीआई के द्वारा इसपर लिए गए फैसलों को लेकर काफी वाद विवाद रहने वाला है।