एशिया का ताज पहनने के लिए आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा कर दिया गया है। इस बार का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा जहां पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का सामना नेपाल से होगा।
वही भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेलेगी जहां भारतीय टीम का सामान आपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। वही भारत का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ होगा।
इस बार 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है जहां भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम एक ग्रुप में तो वही बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम एक ग्रुप में होगी। शुरुआती मुकाबलों के बाद सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे जहां दोनो ग्रुप की टॉप 2 टीमें दूसरे ग्रुप के खिलाफ खेलेगी।
इसके बाद सुपर 4 में टॉप 2 टीमों का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के पूरे 12 मुकाबलों में से 4 मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी बचे 8 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। ओडीआई विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इस बार का एशिया कप भी ओडीआई फॉर्मेट में ही खेला जाएगा।
