भारत और पाकिस्तान जब यह दोनो टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होती है तो क्रिकेट फैंस अपनी सांसे रोकते हुए इस मैच का आनंद लेते है। राजनीतिक कारणों से इन दोनो टीमों के बीच सीरीज का आयोजन नही होता लेकिन जब भी यह दोनो टीमें आईसीसी या अन्य किसी टूर्नामेंट में भिड़ती है तो अलग ही माहौल रहता।
भारतीय टीम एक लंबे समय से पाकिस्तान को लगातार हराती हुई आ रही है। भारत ओडीआई विश्वकप में पाकिस्तान से कभी नही हारा तो वही सिर्फ पिछली बार टी 20 विश्वकप में भारत को पाकिस्तान से हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन अब भारत के पास पाकिस्तान से इस हार का बदला लेने का समय आ गया है।
हाल ही में सामने आ रही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार अगले महीने अगस्त में श्रीलंका में एशिया कप का अयोजन होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में 28 अगस्त को भिड़ने जा रही है। पीछले एशिया कप का अयोजन 2018 में हुआ था।
2018 के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन नही हो पा रहा था लेकिन इस बार इसका आयोजन होने जा रहा है। 2018 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। इस बार एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और 11 सितंबर तक खेला जाएगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर आ गई है।