एशिया कप के 2022 संस्करण से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। इस वर्ष होने वाले एशिया कप का वेन्यू अब बदल गया है। श्रीलंका में होने वाले इस एशिया कप को अब यूएई में आयोजित किया जाएगा। इसके पीछे श्रीलंका में वर्तमान में हुई राजनीतिक कारणों और श्रीलंका की स्थिति को देखते हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल द्वारा यह बड़ा निर्णय लिया गया है।
इससे पहले यह भी अनुमान लगाया जा रहा था की श्रीलंका के बजाय बांग्लादेश में इस वर्ष के एशिया कप का आयोजन किया जा सके लेकिन एशिया क्रिकेट काउंसिल ने यूएई में टूर्नामेंट आयोजन करने का फैसला लिया। एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय साहा के द्वारा जारी एक मीडिया रिलीज के द्वारा इस बड़े बदलाव की घोषणा की गई।
इस प्रेस नोट में यह कहा गया की “श्रीलंका में मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखकर रखते हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल द्वारा यह फैसला लिया गया है की इस वर्ष टूर्नामेंट का श्रीलंका के बजाय यूएई में आयोजन किया जाए।” इस वर्ष का एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा।
इससे पहले भी यूएई में 2018 में एशिया कप का आयोजन किया जा चुका है। उस समय यह टूर्नामेंट ओडीआई फॉर्मेट में आयोजित किया गया था और भारत ने उसमे जीत दर्ज की थी। वही इस बार टी 20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन टी 20 फॉर्मेट में किया जाएगा। ऐसे में यह टी 20 विश्वकप से पहले भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।