लीजेंड क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है जिसके पहले मुकाबले में गौतम गंभीर की कप्तानी वाले इंडियन महाराजा को शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाले एशिया लायंस से हार का सामना करना पड़ा। अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में एशिया लायंस ने इंडियन महाराजा को 9 रनो से मात दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बना डाले। एशिया लायंस के लिए मिस्बाह उल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचा दिया।
मिस्बाह ने 50 गेंदों में 73 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके अलावा उपुल थरंगा ने भी 40 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन महाराजा की टीम के लिए गौतम गंभीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। गंभीर ने 39 गेंदो में 7 चौके जड़ते हुए 54 रन बनाए।
लेकिन गंभीर के अलावा और किसी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नही किया। मुरली विजय ने 25, कैफ ने 22 तो वही यूसुफ और इरफान भी 14 और 11 रन बना कर पवेलियन लौट गए। वही सुरेश रैना ने 3 रन तो रोबिन उथप्पा भी अपना खाता नहीं खोल पाए और इंडियन महाराजा को पहले मुकाबले में हार मिली।
वही आज के मुकाबले में इंडियन महाराजा की टीम एरोन फिंच की कप्तानी वाली वर्ल्ड जाइंट्स से भिड़ेगी। फैंस को आज के मुकाबले में इंडियन महाराजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। वही यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा और इसका प्रसारण स्टार स्पर्ट्स मीडिया पर किया जाएगा।
50 for Misbah Ul Haq! He came in to bat at 19/2 and struck a massive six to Harbhajan Singh
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 10, 2023#LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/5qFipMWGys
