अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच में आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच हुई तू तू मैं मैं ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इन दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी थी जिसके बाद अम्पायर और अन्य खिलाड़ियों ने आकर बीच बचाव किया था।
बताया जा रहा था कि इस तरह की हरकत के लिए आसिफ अली को बैन किया जा सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब खबर आ रही है कि सजा के रूप में इन दोनों को इनके मैच फीस का 25% गवाना पड़ेगा।
इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी गलती को स्वीकार किया और आगे से इसे ना दोहराने का संकल्प भी लिया है। हालांकि इस मामले में आसिफ अली पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे पहले भी कई बार वह मैदान पर अपना आपा खो चुके हैं।
दूसरी ओर एशिया कप का फाईनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाना तय हो चुका है और रविवार को इन दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए तगड़ी लड़ाई होने वाली है।
देखना होगा कि इस बार का एशिया कप इन दोनों में से कौन सी टीम जीत कर ले जाती है। वैसे आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया है और अब यह टीम रविवार को भी अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।
