पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल इस आईपीएल सीजन का 64वा मुकाबला खेला गया था जहाँ इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सभी के उम्मीदों के विपरीत जाकर पंजाब किंग्स को 16 रनों से मात दे दी है। ये एक काफी रोमांचक मुकाबला था जहाँ हमे इस मुकाबले में कुछ अनोखा भी देखने को मिला था।
इस मुकाबले में इस आईपीएल सीजन में पहली बार हुआ है वही ऐसा आईपीएल के इतिहास में मात्र दूसरी बार ही हुआ है। कल के मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ अथर्व तायडे ने खुद को रिटायर्ड आउट कर दिया था। ये इस सीजन में पहली बार हुआ वही आईपीएल के पुरे इतिहास में ये मात्र दूसरी बार हुआ है की कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुआ है।
कल अथर्व तायडे 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे जहाँ उन्होंने पहले प्रभसिमरन सिंह के साथ 50 रनों की साझेदारी की वही इसी के साथ उन्होंने प्रभसिमरन के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन के साथ भी अच्छी साझेदारी की थी। हालाँकि अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने खुद को रिटायर्ड आउट करने के फैसला लिया है।
अथर्व तायडे ने इस मुकाबले में 42 गेंदों में 55 रन बनाये थे औरर जब टीम को 6 ओवर में जेट के लिए 86 रनों की जरुरत थी तब उन्होंने खुद को रिटायर आउट करने का फैसला किया। उन्होंने ऐसा इसीलिए किया क्यूंकि वो तेज़ गति से रन नही बना पा रहे थे और आने वाले बल्लेबाज़ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सकते है। इसी कारण उन्होंने फैसला लिया था लेकिन फिर भी लियाम लिविंगस्टोन अकेले पद गए और उन्हें हार का सामना करना पड़ गया।
