2022 का टी20 विश्वकप अक्टूबर महीने मे शुरू होने जा रहा है। पिछले साल ही एक टी20 विश्वकप हुआ था जोकि 2021 मे ही होने वाला था। ये विश्वकप ऑस्ट्रेलिया मे होने जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया की टीम होम कंडीशन का फायदा उठाना चाहेगी।
रिक्की पोंटिंग हाल फिलहाल मे टी20 क्रिकेट को काफी करीब से देख रहे है क्यूंकि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए असिस्टेंट कोच भी थे और इसी के साथ वो दिल्ली कैपिटल्स के भी हेड कोच है। उन्होंने इस होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना प्रेडिक्शन बताया बताया है।
उन्होंने बताया कि किसी भी विश्वकप को जीतने मे थोड़े बहुत किस्मत का हाथ होता है। उन्होंने आगे कहा कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस बार फाइनल मे पहुँचेंगे और उनके हिसाब ऑस्ट्रेलिया भारत को फाइनल मे हरा देगी। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया को घरेलू कंडीशन का फायदा होगा।
उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड भी तगड़ी टीम है और वो वाइट बॉल मे काफी अच्छा खेलते है और इसी कारण उनके भी काफी ज्यादा मौके है। इस बार दुबई और अबुधाबी जैसे ग्राउंड नही होंगे और टीमो को उसके अनुसार बदलाब करना होगा लेकिन पेपर पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और इंडिया की टीम काफी मजबूत लग रही है।
