फरवरी के महीना भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है क्यूंकि दुनिया की सबसे मजबूत टेस्ट टीमो में से एक ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आने वाली है जहां उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी हैं। इस 4 मुकाबलो की सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने वाली हैं।
भारत के लिए ये सीरीज इस लिए अहम है क्यूंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ये सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना काफी ज्यादा जरूरी है। वही ऑस्ट्रेलिया के लिए भी ये दौरा काफी मुश्किल और महत्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकी भारत मे आकर भारत को मात देना एक बड़ी बात है।
ऑस्ट्रेलिया ने आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है जहां भारतीय कंडीशन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने स्क्वाड में 4 स्पिनरो को शामिल किया है वही वो 6 तेज़ गेंदबाज़ों के साथ जा रहे है। इस सीरीज में पीटर हैंड्सकॉम्ब की वापसी हो रही है लेकिन एलेक्स कैरी के अलावा कोई और विकेटकीपर नही है।
टोर्ड मर्फी टीम के चौथे स्पिनर है जिन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट स्क्वाड में चुना गया है वही नेथन लायन, एस्टन अगर और माइकल स्वीपसन बाकी के स्पिनर है। ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका भी लगा है जहां तेज़ गेंदबाज़ माइकल स्टार्क पहले मुकाबले के लिए उप्लब्ध नही होंगे और वो दूसरे टेस्ट से पहले भारत आएंगे।
हालांकि कैमरून ग्रीन चोटिल होने के बाद भी टीम के साथ शुरू से ही बने रहेंगे जहां उम्मीद है कि वो फिट हो जाएंगे और अगर गेंदबाज़ी नही कर पाते है तो बल्ले से टीम की मदद कर पाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले ने उनकी उँगली टूट गई थी और उन्होंने उसी के साथ कुछ देर बल्लेबाज़ी भी की थी लेकिन अब वो रिकवर कर रहे है।
इसी के साथ एस्टन आगार की सेलेक्शन ने सभी को चौकाया है जहां पिछले मुकाबले में उन्होंने एक भी विकेट नही चटकाई थी लेकिन सेलेक्टरों ने बताया है कि वो काफी अच्छे गेंदबाज़ है और इसी कारण उन्हें बैक किया जा रहा है उनका मानना है कि भारतीय कंडीशन में वो काफी अच्छे साबित होंगे। चीफ सलेक्टर जॉर्ज बेली ने स्क्वाड की घोषणा करते वक़्त दिया ऐसा बयान।
ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नॉथन लॉयन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनेशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।
