एक बार फिर वही हुआ जो 10 सालो से होता आ रहा है। एक बार फिर भारतीय टीम ने अपने फैंस को निराश किया और उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक करारी शिकस्त देते हुए शर्मसार कर दिया है।
पांचवे दिन की शुरुआत से पहले फैंस को विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से उम्मीद थी। लेकिन विराट कोहली 49 तो अजिंक्य रहाणे 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और केएस भरत के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान पर टिक नही पाया।
रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जिन्होंने पहली पारी में भारत को मैच में बनाए रखा था दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वही ऑस्ट्रेलिया के लिए बोलेंड, स्टार्क आदि गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया और फील्डर्स ने बेहतरीन कैच पकड़े। स्टीव स्मिथ का विराट को आउट करने के लिए पकड़ा कैच काफी मुश्किल था।
लेकिन इस हार के बाद अब फैंस काफी नाराज हुए है और सोशल मीडिया पर भारतीय टीम मैनेजमेंट और कोच पर सवाल उठा रहे है। अब यह देखने लायक होगा की इस हार की जिम्मेदारी कौन अपने सिर लेता है गेंदबाज, बल्लेबाज या खुद कप्तान। लेकिन कोई भी हो फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया और उनका इंतजार और लम्बा हो गया।