साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी 20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रनो से मात देकर एक बार फिर टी 20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक तरफा जीत दर्ज की और साउथ अफ्रीका को मात दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए और 157 रनो का लक्ष्य दिया।
आस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 74 रनो की पारी खेली।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए ओपनिंग बैटर लौरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 61 रन बनाए लेकिन उनको साथी खिलाड़ियों का साथ नही मिल पाया और साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।
वही इस खिताब के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लेगिंग ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ते हुए सर्वाधिक आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन गई। मेग लेगिंग के पास कप्तान के रूप में यह पांचवी आईसीसी ट्रॉफी होगी जबकि रिकी पोंटिंग ने सिर्फ 4 आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।