ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को एक रोमांचक और थ्रिलर सेमीफाइनल में मात देकर विश्वकप के फाइनल में जगह बनाने का कारनामा कर दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर यह कारनामा कर दिखाया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने बहुत सी गलतियां की।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बल्लेबाजी में अच्छी नहीं रही लेकिन मिलर ने शतक जड़ जैसे तैसे टीम को एक सम्मानजनक और फाइटिंग लक्ष्य तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में शम्सी, महाराजा और कोटजे जैसे गेंदबाजों ने टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन फील्डर्स और किस्मत का साथ टीम को नही मिला।
यह साउथ अफ्रीका के लिए 5वी बार ऐसा मौका आया है जब वह विश्वकप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो रही हों। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर अपनी काबिलियत बताते हुए साबित कर दिया की क्यों उन्हे सबसे मजबूत टीम माना जाता है। वही हार के बाद साउथ अफ्रीका के टीम के खिलाड़ी बहुत उदास और भावुक दिखे।
क्विंटन डी कॉक जिन्होंने विश्वकप में बल्ले से तहलका मचाया था आज अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय मुकाबला हार के साथ खत्म करेंगे। वही बहुत से प्रतिभावान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जिन्होने अपनी पूरी जान लगा दी टीम को विश्वकप जीताने में इस हार के बाद नम आंखों में दिखे। वही अब देखने लायक होगा की 19 नवंबर को कौनसी टीम विश्व विजेता बनती है