एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के एक ताबरतोड़ बल्लेबाज़ है जो काफी लम्बे समय से ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को संभालते हुए आ रहे है और इसी के साथ पिछले कुछ सालो से टीम की कप्तानी भी करते हुए आ रहे है और वाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया जी टीम का अच्छा नेतृत्व किया है। उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार पिछले साल टी20 विश्वकप जीता था।
हालांकि अभी वो काफी खराब दौर से गुज़र रहे है और उनके बल्ले से अभी तक बिलकुल भी रन नहीं निकल रहे है और यही नही वो बिल्कुल भी टच में नहीं है। ज़िम्बाब्वे जैसी हल्की टीम के खिलाफ भी उन्होंने रन नही बनाए है और टी20 विश्वकप नज़दीक होने के कारण उनके ऊपर सवाल उठ रहे है।
उन्होंने पिछले 7 ओडीआई में मात्र 26 रन बनाए है जिसमे 3 डक भी शामिल है और उनके ऊपर ओडीआई को।लेकर तरह हीज्यादा प्रेसर है। अभी एक सूत्र के अनुसार वो कल अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर बाद निर्णय लेने वाले है और सूत्रों की माने तो ओडीआई क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले सकते है।
हालांकि वो अभी टी20 में खेलते हुए दिखेंगे और उस फॉर्मेट में उनका 2022 के विश्वकप के बाद ही रिटायरमेंट लेने का प्लान है। रविवार को होने वाले तीसरे ओडीआई से पहले वो शनिवार की शाम से एक प्रेस कॉन्फरेंस में मीडिया को संबोधित करेंगे जिसमे वो बड़ा निर्णय ले सकते है।
ये देखने वाली बात होगी कि वो कल क्या निर्णय लेते है और ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे क्या बदलाब करती है क्यूंकि अगर उन्होंने रिटायरमेंट ले ली तो टीम को एक नया कप्तान ढूंढना पड़ेगा। उनके पास अभी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे विकल्प उपलब्ध है वही टीम किसी और को भी कप्तान बनाने का सोच सकती है।
