टी20 विश्वकप अब करीब आता जा रहा है और इसी कारण अब सभी देश इसी की तैयारी में लगे हुए है और कई सारी सीरीज खेल रहे है ताकि इस बड़े इवेंट से पहले वो अपनी एक तगड़ी टीम का निर्माण कर सके और विश्वकप में अपनी दावेदारी पेश करके टाइटल जीत सके।
इस साल ऑस्ट्रेलिया में ये टी20 विश्वकप होने जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया ही अपने घर पर इस टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आएगी क्यूंकि पिछले वर्ल्ड कप में वो पहली बार टी20 विश्वकप के विजेता बने थे। इस बार उनके पास और काफी मौके है क्यूंकि इस बार उनकी ही जमीन पर ये मैच होने वाले है।
भारत भी इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार है और अभी एशिया कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचो की टी20 श्रृंखला होने जा रही है जोकि 20 सितम्बर से शुरू होगी। दोनो ही टीमो के लिए श्रृंखला काफी अहम है क्यूंकि टीम अपने बचे हुए कुछ कमियो को दूर करना चाहेगी।
हालांकि इस सीरीज के शुरुआत होने से कुछ दिन पहले ही यानी कि आज ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है और उनके तीन प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर होगए है। मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण बाहर हुए है। इनके जगह डेनियल सैम्स, सीन एबॉट और नाथन एलिस रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
