भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1 पारी और 132 रनो की करारी हार देते हुए सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाएगा।
पहले मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा और ऐसा ही अनुमान लगाया जा रहा है की दूसरे मुकाबले में भी स्पिन गेंदबाज मिलकर बल्लेबाज़ों के लिए समस्या उत्पन्न कर सकते है। इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब एक नई चाल चलते हुए अपनी स्क्वाड में एक युवा स्पिन गेंदबाज की एंट्री करा ली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन के स्थान पर 26 वर्षीय युवा बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया है। मिचेल स्वेपसन पिता बनने वाले हैं इसलिए वह वापस आस्ट्रेलिया गए हैं। उन्होंने पहला मुकाबला नहीं खेला था।
वही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले मुकाबले में दोनो ही ऑफ स्पिन करने वाले गेंदबाज़ों को प्लेयिंग 11 में खिलाया जो की उनको ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा सके। ऐसे में युवा खिलाड़ी मैथ्यू कुहनेमैन को लेकर यह प्रबल संभावना जताई जा रही है की वह भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सिर्फ 4 ओडीआई मुकाबले खेले है।