एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त है तो वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियां शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जो आईपीएल के ठीक बाद भारत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी ने अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में होने वाले इस फाइनल मुकाबले के लिए और साथ ही इसके ठीक बाद होने वाली एशेज सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पेट कमिंस को सौंपी है।
साथ ही भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ को उपकप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है। ऐसे में उनकी टीम अभी से ही इसके प्रति गंभीर है। भारतीय टीम मैनेजमेंट भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर चुका है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा की आईपीएल से भारतीय टीम के खिलाड़ी कब तक फ्री होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड कुछ इस प्रकार रहेगी – पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्क हैरिस, जोस हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्माान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल स्टार्क।
