टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे पुराने और सबसे कठीन फॉर्मेट है। ये एक ऐसा फॉर्मेट है जो काफी समय से चलता आ रहा है और क्रिकेट का असली फॉर्मेट इसे ही माना जाता है। समय के साथ साथ इसकी रुचि कम हो रही है हालांकि इधर कुछ सालों मे हमने टेस्ट क्रिकेट मे भी कमाल के मैच देखे है और इसकी लोकरप्रियता वापिस से सही हो रही है।
टेस्ट क्रिकेट मे हमने अनेको नामी खिलाड़ियों को कमाल का प्रदर्शन करते हुए देखा है और जो रुट भी उन्ही प्रकार के खिलाड़ियों मे से एक है जिन्होंने 31 की उम्र मे टेस्ट क्रिकेट मे काफी नाम बना लिया है। उन्होंने अभी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अभी चल रहे श्रृंखला मे चौथी पारी में एक मैच जिताऊ पारी खेली है।
उन्होंने चौथे पारी मे खड़े रह कर टीम को मैच जिताया और अपना 26वा शतक पूरा किया। वो इतिहास मे टेस्ट क्रिकेट मे 10000 रन बनाने बाले 14वे बालेबाज़ बने है जिन्होंने टेस्ट मे ये कारनामा किया है साथ ही में एलेस्टर कुक के बाद वो दूसरे ही इंग्लैंड के खिलाड़ी है जिन्होंने ये उपलब्धी हासिल की है। इसके बाद उन्हें सभी के द्वारा शाबासी दी जा रही है।
इसी चीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क टेलर ने भी उनकी जम कर तारीफ करी और कहा कि रुट अभी बस 31 साल के है और कम से कम उनके कैरियर मे अभी 5 साल बचे है और ऐसा लगता है कि वो सचिन तेंदुलकर के 15921 रनो के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि वो अभी लगभग पिछले 2 साल से कमाल के फॉर्म मे है और वो आगे फिट रहते है तो ये कारनामा भी वो अवश्य कर पाएंगे।