भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो गया है जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया है। दोनो ही टीमें इस 4 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी और फैंस 5 दिन शानदार क्रिकेट देखेंगे।
वही टॉस हारकर भी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार शुरूआत कर दी है। एक तरफ जहां सभी कह रहे थे की भारतीय स्पिनर इस मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन उनसे पहले ही भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ी सिराज और शमी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की टीम के पहले 2 विकेट गिरा दिए।
सिराज ने इनफॉर्म बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू तो वही शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर मैच की शानदार शुरुआत का दी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अश्विन अक्षर जडेजा जैसे स्पिन गेंदबाजों की तैयारी कर रही थी लेकिन शमी और सिराज उनके सिलेबस के बाहर से आ गए।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फैंस और क्रिकेट मीडिया जो की मैच शुरू होने से पहले पिच को लेकर विवाद करते हुए सवाल खड़े कर रहे थे, सिराज द्वारा पहला झटका देते ही बौखला गए और डीआरएस पर ही सवाल खड़े करने लग गए। ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के फैंस और मीडिया ट्विट के माध्यम से भारतीय टीम द्वारा लिया गए रिव्यू पर सवाल करने लगे।
आस्ट्रेलिया फैंस के अनुसार अगर गेंद स्विंग होकर पैड पर लगी तो पैड पर लगने के बाद सीधी विकेट में कैसे जा लगी। बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल क्यों नही किया गया। ऐसे में भारतीय फैंस भी कहां चुप बैठने वाले थे उन्होंने भी उन्हे मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा की गेंद वैसे ही सीधे विकेट पर गई जैसे वार्नर का विकेट हवा में।
India has clearly doctored ball tracking too #INDvAUS #justjoking
— Chris Cox (@CoxyJindas) February 9, 2023
Interesting ball-tracking there to have the ball straightening after impact on pad. #INDvAUS
— Andrew Wu (@wutube) February 9, 2023
🤔🤔 Not only is the pitch dodgey, so too is the DRS. The tracking shows the ball to conveniently angle back from left to right just enough for the ball to be apparently hit at least 51% of leg stump so the original decision could be overturned. #INDvsAUS pic.twitter.com/P25E0Givoa
— Harry Exton (@hazexton9) February 9, 2023
Ball tracker nahi tumhare ghungroo toot gaye https://t.co/BMPyaS4KJg
— Chal Apne Baap Ko Mat Sikha (@madaddie24) February 9, 2023
Ball missed the off stump, but the stump deliberately uprooted itself and dismissed Warner. pic.twitter.com/7hc3WFyTGB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2023
