क्रिकेट दुनिया के लोकप्रिय खेलो में से एक हैं और इस खेल के फैनस हर जगह हैं और भारत में तो इस गेम को एक धर्म के तौर पे माना जाता हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के चाहने बाले हर जगह हैं और भारतीय टीम के खिलाड़ियों को हार जगह समर्थन मिलता हैं। भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट ही हैं और समय के साथ साथ इसकी लोकप्रियेता और बढ़ते जा रही हैं। बीसीसीआई ने हर वो प्रयास किए हैं जिससे ये खेल और बड़ा हो।
समय के साथ लोगो का लम्बे फॉर्मेट से रूचि खतम होते जा रहा हैं और इसी कारण अब लोग टेस्ट और ओडीआई से ज्यादा टी20 देखना पसंद करते हैं। कुछ समय पहले जब लम्बे फॉर्मेट खले जाते थे और टीम ओडीआई क्रिकेट पे ज्यदा ध्यान देती थीं तब इस खेल के रोमांच को बढ़ाने के लिए अलग अलग बोर्ड्स त्रि कोणीय सीरीज के आईडिया के साथ आए था जहा पे 2 देशो के जगह 3 टीमें आपस में सीरीज खेलती थी और कभी कभी तो 4 टीमें मिलाकर भी सीरीज आयोजीत करवाई जाती थी। इससे फैनस में अलग ही रोमांच बढ़ जाता था और एक मिनी टूर्नामेंट जैसी फील आती थी।
धीरे धीरे इस तरह की सीरीज गायब ही होगाई और अब अलग अलग देश के क्रिकेट बोर्ड भी इससे कराने के बारे में नहीं सोच रहे हैं और अब ऐसे सीरीज हुए काफी समय बीत गया हैं। इसी को लेकर आज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हौकले ने कहा की ऑस्ट्रेलिया एक त्रिकोणीय सीरीज को आयोजीत करने के लिए तैयार हैं जिसमे उनके साथ साथ इंडिया और पाकिस्तान शामिल होंगे। उन्होंने कहा की वो इस बारे में सोच रहे हैं।
हालाँकि इस बारे में अभी कोई ऑफिसियल खबर नहीं आई हैं की ये सीरीज होगी ही मगर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड इस बारे में सोच रहा हैं और जल्द ही कुछ तय हो जाएगा। ये सीरीज अगर हो जाती हैं तो ये काफी रोमांचक होगी क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और पाकिस्तान तीनो खतरनाक टीम हैं और हम इंडिया और पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट के अलावा भी खेलते हुए देख पाएंगे और ये सीरीज काफी पोपुलर होगी और सारी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने में सफल होगी।