आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शुरुआती सेशन में उनका यह फैसला सही साबित हुआ।
लेकिन इसके बाद ट्रेविश हेड और स्टीव स्मिथ ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसके सामने भारतीय गेंदबाजों की हालत पस्त हो गई। भारतीय गेंदबाजों की स्मिथ और हेड ने जमकर धुलाई की और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 300 के पर आसानी से पहुंचा दिया।
पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट खोकर 327 रन जड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविश हेड ने 22 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए ओडीआई के अंदाज में बल्लेबाजी की और 156 गेंदों में 146 रनो पर नाबाद खेल रहे है। वही स्टीव स्मिथ दूसरे छोर पर 227 गेंदों में 95 रनो पर नाबाद खेल रहे है।
वही भारतीय टीम के लिए आज सिराज, शमी और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिए। अब अगर भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करनी है तो कल दूसरे दिन जल्दी से जल्दी ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिराने होंगे और मैच में वापसी करनी होगी।
