भारतीय क्रिकेट टीम ने कल शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैच के तीसरे दिन ही मात दे दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच में लगभग 200 से अधिक रनो की बढ़त बना ली और उसके बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 91 रनो पर ही ऑल आउट कर एक पारी और 132 रनो से मात देते हुए जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली हैं। ऐसे में भारतीय टीम अब अगले मुकाबलों में भी जीत दर्ज करतें हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टिकट बुक करना चाहेगी। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम और मीडिया जो की मैच से पहले नागपुर की पिच की आलोचना कर रहे थे अब तेवर बदल लिए है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पेट कमिंस ने मैच के बाद नागपुर पिच की तारीफ करतें हुए इसे एकदम सही बताया। पेट कमिंस ने कहा की “नागपुर की पिच ऐसी भी नहीं थी की जिस पर खेला ना जा सके। पिच ठीक वैसी ही थी जिसके बारे में हमने अनुमान लगाया था। तेज गेंदबाजो के लिए इस पिच में ज्यादा उछाल नही थी।”
इसके बाद पेट कमिंस ने कहा की “तीन दिनों तक के खेल के लिए स्पिन गेंदबाज इसपर घातक साबित हो रहे थे।इसकी ही हमने आस की थी और ऐसा ही हुआ। रोहित शर्मा और भारतीय टीम इस पिच पर अच्छा खेले।” ऐसे में देखने लायक होगा की भारतीय टीम आगे आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है।