ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज नागपूर के वीसीए मैदान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की आगाज़ हुई है जहां आज पहले मुकाबले का पहला दिन था। भारत ने आज कमाल के प्रादर्शन से दिन अपने नाम कर लिया और इस मुकाबले में अब वो आगे नज़र आ रहे है।
भारत के तरफ से आज गेंदबाजो ने काफी अच्छा प्रादर्शन किया जहां आज ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नही पाया और एक बार स्पिनरो का इस मैच में बोलबाला रहा जहां आज भारत के स्पिनरो ने काफी बढ़िया गेंदबाज़ी करी है।
हालांकि अभी पहले दिन के समाप्ति के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहां इस वीडियो के जरिये काफी लोग भारतीय टीम पर बॉल को छेड़-छाड़ करने का आरोप लगा रहे है जहां काफी लोग इस वीडियो को देख कर ऐसा संदेह हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि व वायरल वीडियो में ऐसा देखा जा सकता है जहां भारत के तेज गेंदबाज मोहम्माद सिराज भाग कर जडेजा के पास आए और ऐसा लगा कि उन्होने जडेजा को कुछ दिया और उसके बाद जडेजा अपने हाथ से गेंद को मलते हुए नज़र आये जहां इसी कारण अब ये सवाल उठाया जा रहा है।
रविन्द्र जडेजा के लिए ये मुकाबला काफी अच्छा गया है जहां आज वो करीब 6 महीने बाद भारत के लिए वापसी कर रहे थे क्यूंकि वो चोटिल थे। उन्होंने आज वापसी करते हुए इस मुकाबले में ही 5 विकेट चटका दिए और इसके लिए उन्होंने मात्र 27 रन ही खर्च किए जहां उन्होंने बल्लेबाजो को बांध कर रखा था।
हालांकि इसके जवाब में अभी एक चीज और सामने आई है जहां कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रविन्द्र जडेजा अपने दुखती हुई ऊँगीलो पंर मलहम लगा रहे थे और उन्होंने बॉल के साथ कोई भी छेड़-छाड़ नही करी है और इसी के साथ इस खबर में लिखा गया कि बाकी मीडिया के द्वारा कुछ भी खबर फैलाई जा रही है वह सभी झूठी है।
What do you think of this @tdpaine36 Looks like one player giving grippo to the bowler and him rubbing it all over his spinning finger to me. Thoughts? pic.twitter.com/XjcNedJ3Sc
— Darren Lock (@Dags_L) February 9, 2023
