आज एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एश्टन एगर ने बड़ी हैरतअंगेज फील्डिंग करते हुए टीम के 6 रन बचाए। यह तब की बात है जब 45वें ओवर में डेविड मलान बल्लेबाजी कर रहे थे।
पैट कमिन्स की एक शार्ट लेंथ गेंद पर बल्लेबाज डेविड मलान ने कड़ाकेदार पुल शॉट लगाया। जिस किसी ने भी इस शॉट को देखा वो निश्चिन्त था कि गेंद को छक्के में तब्दील होने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन उसी दिशा में बाउंडरी पर खड़े एश्टन एगर के कुछ और विचार थे।
उन्होंने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए और उछलते हुए गेंद को पकड़ा और बाउंडरी लाइन के अंदर वे गेंद को लिए गिरते उससे पहले ही उन्होंने समय रहते गेंद को बाहर फेंक दिया। इससे हुआ यह कि जिस गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 6 रन मिलने थे।
Ashton Agar just breaking the laws of physics in the field
— Tom Wildie (@tomwildie) November 17, 2022: @FoxCricket @abcsport #AUSvENG pic.twitter.com/0t0RJOEHa4
उस गेंद पर उन्हें केवल 1 ही रन से संतुष्ट होना पड़ा। एगर की इस लाजवाब फील्डिंग देखने के बाद फैन्स हैरत में हैं। इस प्रकार छक्के के लिए जा रही गेंद को बचा लेना बेहद मुश्किल कार्य होता है जिसमें अच्छे से अच्छा फील्डर भी बहुत कम सफल हो पाता है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड इस पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की टीम ने 287 रनों का लक्ष्य रखा है जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम 1 विकेट के नुकसान पर करीब 150 रन बना चुकी है और अभी भी लगभग 30 ओवर्स का खेल बचा है।
