क्रिकेट के लिए एक काफी बड़ी उपलब्धि हुई है और क्रिकेट को इस साल कामनवेल्थ गेम्स भी जोड़ा गया है। ये पहली बार है कि इतने बड़े लेवल पर क्रिकेट खेला जा रहा है। इसी कारण इस बार महिलाओ का ये 20 ओवर का टूर्नामेंट हो रहा है जिसमे भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है।
आज कामनवेल्थ गेम का पहला दिन है और आज से ही क्रिकेट का गेम भी शुरू होगया जिसमे पहला मुकाबला भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है जिसमे भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुवात दी और उन्होंने भी 48 रन बनाए और मात्र 2 रनो से अपने अर्धशतक से चूक गयी। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी एक तगड़ी पारी खेली और अपने अर्धशतक के साथ उन्होंने भारत के स्कोर को 154 रनो तक पहुँचा दिया।
हालांकि हरमन को एक बार किस्मत का भी साथ मिला जब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलिसा हेली की गलती के कारण उन्हें एक जीवनदान मिल गया। ये बात है कि हरमनप्रीत सिंह ने बाहर निकल के एक शॉट मारने की कोशिश की और उन्होंने बॉल को मिस कर दिया जोकि उनके उनके पैरों की तरफ से गयी। हेली ने बॉल को पकड़ा स्टंप किया लेकिन गेंद उनके बाएं हाथ में थी मगर उन्होंने बाएं हाथ से किल्ली निकाली और इसी कारण हरमन बच गयी।
Healy misses😲😲😲 pic.twitter.com/f5OADComRv
— Abhishek Sandikar (@Elonmast23) July 29, 2022