भारतीय युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच से एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया। फैन्स को उम्मीद थी कि यह युवा गेंदबाज अपने पहले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेगा लेकिन हुआ इसका उल्टा।
आवेश खान ने कल कुल 6 ओवर फेंके और उसमें उन्होंने 9 की इकोनॉमी से 54 रन खर्च किये। इसके अलावा वह कोई विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हो सके। इस प्रदर्शन के बाद आवेश खान अपने डेब्यू एकदिवसीय मैच में सबसे खराब इकोनॉमी से गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं।
आवेश खान ने शिवम दूबे और अशोक मांकड को पीछे छोड़ते हुए यह ख़िताब हासिल किया है जो कि कोई भी गेंदबाज नहीं करना चाहेगा। कल खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए जबकि दीपक हूडा, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट चटकाए।
कल के इस काफी रोमांचक मैच को जीत कर भारतीय टीम ने 3 मैचों की इस एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्ज़ा जमा लिया है और एक मैच खेला जाना अभी शेष है। भारतीय टीम की कोशिश यही रहेगी कि वह 3-0 से वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर पाने में कामयाब हो सके।
इस एकदिवसीय सीरीज के ख़त्म होते ही इन दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 श्रृंखला का भी आयोजन किया जाने वाला है। विपक्षी टीम चाहेगी कि एकदिवसीय सीरीज के हारने का बदला भारतीय टीम को टी20 सीरीज में हराकर लिया जाए जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
